Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर, NDA में जाने की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने कह दी बड़ी बात
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, अगर नीतीश कुमार विपक्षी दल इंडिया गुट के साथ मजबूती से खड़े होते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे.
नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो दूसरी तरफ बिहार में अलग ही सियासी माहौल बना हुआ है. पटना से लेकर लेकर दिल्ली तक नेताओं की दौड़ जारी है. आने वाले कुछ घंटों या दिनों में बिहार की सियासी तस्वीर बदल सकती है. दरअसल नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर गेम पलटकर NDA के साथ जाने की तैयारी में दिख रहे हैं. खबर है कि बीजेपी और नीतीश कुमार में डील फाइनल हो चुकी है. बिहार में जारी सियासी उठापटक पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश आदाव ने कहा, "नीतीश कुमार INDIA गठबंधन में रहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे. नीतीश को गठबंधन के संयोजक या कोई अन्य बड़ा पद भी दिया जा सकता था." Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार का NDA में जाना तय! बीजेपी से डील फाइनल, नई सरकार का फॉर्मूला सेट.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, अगर नीतीश कुमार विपक्षी दल इंडिया गुट के साथ मजबूती से खड़े होते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन में "किसी को भी प्रधानमंत्री बनाने के लिए विचार किया जा सकता है." अखिलेश ने कहा- कांग्रेस पार्टी को आगे आना चाहिए. इंडिया गठबंधन को लेकर और नीतीश कुमार कांग्रेस को जो तत्परता दिखानी चाहिए थी, वो नहीं दिखाई. उनसे बात करनी चाहिए थी.
नीतीश कुमार के यू-टर्न पर अखिलेश यादव निराश दिखे. आखिर हो भी क्यों न क्यों कि नीतीश का साथ छोड़ने से पहले से बिखरा हुआ विपक्षी गठबंधन और कमजोर हो सकता है. सपा प्रमुख ने कहा, मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें. उन्होंने ही पहल करके इंडिया गठबंधन को बनाया था.
NDA बिहार की सभी 40 सीटें जीत सकती है
बिहार के राजनीतिक हालात पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है, ''बिहार में थोड़ी हलचल जरूर है...हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं...आज भी एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीत सकता है.'' मुझे लगता है कि कुछ समय में तस्वीर साफ हो जाएगी। पिछले कुछ हफ्तों से बीजेपी नेतृत्व लोकसभा चुनाव को लेकर मुझसे संपर्क में है..."
क्या कह रही है RJD?
बिहार के राजनीतिक हालात पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार वर्तमान में मौजूद इस संदेह का खंडन करेंगे. RJD ने कभी ऐसा 'खेला' नहीं किया है."