पटना: बिहार की सियासत में बड़ी हलचल हो रही है और बहुत ही जल्दी कुछ बड़ा होने वाला है. आरजेडी से तनाव के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कुमार राज्य में नई सरकार की कवायद कर रहे हैं. अटकलें हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि नीतीश 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. इन अटकलों के बीच बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली में हाईकमान के साथ सिलसिलेवार मीटिंग कर रहे हैं. एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी बातचीत की जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार चुनावी आहट पाते ही रूठे संगठनों को मनाने में जुटे.
विपक्षी गठबंधन INDIA के घटक दलों में गहराती दरार के संकेतों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख के एक बार फिर राजग में लौटने की संभावना के बीच बीजेपी के नेता बैठक पर बैठक कर रहे हैं.
नीतीश कुमार फिर बीजेपी की शरण में?
Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार का NDA में जाना तय! बीजेपी से डील फाइनल, नई सरकार का फॉर्मूला सेट
बिहार की सियासत में बड़ी हलचल हो रही है और बहुत ही जल्दी कुछ बड़ा होने वाला है. आरजेडी से तनाव के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कुमार राज्य में नई सरकार की कवायद कर रहे हैं.
पटना: बिहार की सियासत में बड़ी हलचल हो रही है और बहुत ही जल्दी कुछ बड़ा होने वाला है. आरजेडी से तनाव के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कुमार राज्य में नई सरकार की कवायद कर रहे हैं. अटकलें हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि नीतीश 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. इन अटकलों के बीच बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली में हाईकमान के साथ सिलसिलेवार मीटिंग कर रहे हैं. एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी बातचीत की जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार चुनावी आहट पाते ही रूठे संगठनों को मनाने में जुटे.
विपक्षी गठबंधन INDIA के घटक दलों में गहराती दरार के संकेतों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख के एक बार फिर राजग में लौटने की संभावना के बीच बीजेपी के नेता बैठक पर बैठक कर रहे हैं.
नीतीश कुमार फिर बीजेपी की शरण में?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच डील फाइनल हो गई है और नीतीश कुमार को दोबारा सीएम बनाने के लिए भी बीजेपी राजी है. राजनीतिक गलियारों में कई किस्म के फॉर्मूलों पर चर्चा हो रही है. एक फॉर्मूला ये है कि शायद विधानसभा भंग कर दी जाए. लेकिन इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि नीतीश को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी राजी हो जाए और सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.
चिराग पासवान गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे बात
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी बिहार में मौजूदा राजनीतिक संकट के मद्देनजर अपने विकल्पों का मूल्यांकन कर रहे हैं. चिराग पासवान भी बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं. चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान से भी बात की है. इस मुद्दे को लेकर चिराग और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात भी होगी.