Begusarai Mass Shooting: बेगूसराय गोली कांड के आरोपी को पुलिस ने चलती ट्रेन से दबोचा
Begusarai Mass Shooting

बेगूसराय (Begusarai) में अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलती ट्रेन से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम केशव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी केशव मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केशव को गिरफ्तार कर लिया. झाझा पुलिस ने केशव को बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया. Begusarai Firing: बेगूसराय की घटना पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- कुछ लोग मामले को अलग दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले बिहार के इस मामले में गश्त में चूक के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘गश्त में लगे सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि वे अज्ञात बदमाशों को नहीं रोक सके.’’

क्या है पूरा मामला

बेगूसराय में मंगलवार की शाम को दो बदमाशों ने नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों में खूंखार गोलीबारी की. बदमाशों ने 10 लोगों को गोली मारी थी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी. दो बंदूकधारी करीब 30 किलोमीटर के क्षेत्र में गोलियां बरसाते रहे थे. जो भी सामने आया उसे निशाना बनाया.

आरोपी चार थाना क्षेत्रों से गुजरे, लेकिन पुलिस उन्हें न रोक पाई और न गिरफ्तार कर पाई. गोलीबारी की इस घटना को लेकर कड़ी नीतीश सरकार की कड़े आलोचना हो रही है.