भारत और नेपाल (India Nepal Border Dispute) के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा है. दोनों देशों में सीमा को लेकर विवाद चल रहा है, इस बीच बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भारत-नेपाल बॉर्डर के पास सीतामढ़ी में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हुए. इस बात की जानकारी बिहार क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) के आईजी ने दी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घटना नेपाल की तरफ से हुई गोलीबारी के कारण हुआ. वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद मामलें की जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं इस मामलें में नेपाल की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल की तरफ से यह फायरिंग की गई है. डीजी एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा ने बताया कि रात करीब 8:40 बजे एक परिवार नेपाल जा रहा था. उन्हें नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने सीमा पर रोक दिया और वापस जाने के लिए कहा, जिससे कहाकाही हो गई. उसके बाद नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. यह भी पढ़ें:- India-Nepal Border Dispute: भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली बोले-बातचीत के अलावा कोई विकल्प नहीं.
घटना के बाद सीमा पर तनाव का माहौल बन गया है. नेपाल ने भारत के लिपुलेख, कालापानी और लिमपियाधुरा पर दावा करते हुए नया मानचित्र जारी किया है. जिससे दोनों देशों के बीच सीमा विवाद गहरा गया. जिसके बाद भारत ने सख्त लहजे में नेपाल से क्षेत्रीय दावे के ‘कृत्रिम विस्तार’ का रूख नहीं अख्तियार नहीं करने को कहा था.
Bihar: One dead, two injured in firing in Sitamarhi near India-Nepal border, confirms Sashastra Seema Bal IG of Bihar sector. Locals allege it was caused due to firing from Nepal side. pic.twitter.com/zr5YaJN9YE
— ANI (@ANI) June 12, 2020
गौरतलब हो कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आठ मई को उत्तराखंड में धारचूला और लिपुलेख दर्रे को जोड़ने वाले, 80 किलोमीटर लंबे, रणनीतिक रूप से अहम मार्ग का उद्घाटन किये जाने पर नेपाल ने आपत्ति जताई. और दोनों देशों के बीच रिश्ते में तनाव आ गया. नेपाल का दावा है कि यह राजमार्ग उसके क्षेत्र से गुजरता है.