मुंबई: बिहार (Bihar) में ड्यूटी के दौरान सही तरीके से वर्दी नहीं पहनने वाले पुलिसकर्मियों (Policemen) पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल (Sanjeev Kumar Singhal) ने शनिवार को आदेश जारी कर सभी पुलिस अफसरों (Police Officers) और पुलिसकॢमयों को मापदंड के अनुसार वर्दी धारण करने का निर्देश दिया है. Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 79 गांव प्रभावित- सड़कों पर 4 फीट तक भरा पानी
एसके सिंघल की ओर से जारी आदेश में वरीय अधिकारियों से कहा गया है कि समय-समय पर आप थाने और पुलिस कैम्प का निरीक्षण करें और वर्दी पहनावे को देखें. जिन पुलिसकर्मियों ने सही ढंग से वर्दी नहीं पहनी है उसपर कार्रवाई जल्द से जल्द करें.
Bihar DGP SK Singhal orders police officers & personnel to be well dressed in police uniform. Disciplinary action will be taken against those not found well-dressed, says the letter pic.twitter.com/id0W2vO7QC
— ANI (@ANI) July 10, 2021
डीजीपी द्वारा जारी किए गए निर्देश में यह भी जिक्र किया गया है कि वर्दी को दरकिनार कर पुलिसकर्मी अलग ड्रेस में देखे जा रहे हैं. अगर उन्होंने वर्दी पहनी भी हैं तो पहनावा ठीक नहीं है. इससे पुलिस की छवि खराब होती है. डीजीपी के तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जहां वर्दी अनिवार्य नहीं है वहां पर अन्य ड्रेस भी प्रोपर ढंग से पहनना अनिवार्य है.
बता दें कि कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ज्यादा दिखते हैं, या फिर उन्होंने वर्दी पहनी भी है तो पहनने का ढंग नहीं है. ऐसे में पुलिसवालों के प्रति लोगों में गलत संदेश जाता है. पुलिस के आलाधिकारियों का पहनावा प्रोपर होता है. पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में कहा है कि सामान्यत: पुलिस पदाधिकारी वर्दी के रखरखाव एवं पहनावे के प्रति गंभीर होते हैं. वर्दी न केवल पुलिस सेवा से जुड़े कॢमयों को विशिष्ट पहचान प्रदान करती है बल्कि मान सम्मान एवं गौरव का भी प्रतीक है.