Bihar Train Accident Video: बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक कि जो खबर है. उसके अनुसार एक से ज्यादा यात्री की मौत हुई. वहीं इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए डब्बे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ताकि उनकी जान बचाया जा सके. हादसे को लेकर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार की रात 9.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं बक्सर में घटित ट्रेन हादसे पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने दुख जातते हुए यात्रियों की सुरक्षित होने की कामना की है. यह भी पढ़े: North East Express Derailed: बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का ट्वीट, सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित होने की कामना की
Tweet:
#UPDATE | When train number DN 12506 (Anand Vihar Terminal to Kamakhya) Express was passing through the DN Main line of Raghunathpur station, its 6 coaches derailed. No information has been received yet regarding casualties or injuries: Ministry of Railways https://t.co/nRCXceYi09 pic.twitter.com/nkQwtG8Ecl
— ANI (@ANI) October 11, 2023
Video:
Train no. 12506 North East Express has been derailed near Raghunathpur station, Baxar, Bihar.
5 coach derailed...#TrainAccident #trainderailed#IsraelPalestineConflict pic.twitter.com/jRKwIy4NEd
— Pritesh Shah (@priteshshah_) October 11, 2023
उन्होंने बताया के इस दुर्घटना की खबर के बाद मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं होने की सूचना है. रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.