बिहार के बेगूसराय में इंसानियत हुई शर्मसार, गलती से पौधा टूटने पर पड़ोसी ने 12 साल की बच्ची को जिंदा जलाया

घटना के तुरंत बाद ही उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक 12 साल की मासूम बच्ची पर केरोसिन का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया गया. बच्ची की कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पड़ोसी की जमीन पर लगा एक पौधा उखाड़ दिया था. बच्ची बेगूसराय के निंगा पंचायत के सिवराना गांव में आरोपी सिकंदर यादव (Sikander Yadav) के घर के पास खेल रही थी. खेलते समय में उसने एक पौधे को उखाड़ दिया था. जिसके बाद आरोपी ने बच्ची को आग लगा दी. घटना के तुरंत बाद ही उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. Bihar : 70 वर्षीय बुजुर्ग 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्ची ने सिकंदर के घर के पास गलती से एक पौधे को उखाड़ दिया. यह देखते हुए, सिकंदर और उसकी पत्नी ने बच्ची के पहले तो खूब पिटाई की और फिर उसपर केरोसिन डालकर आग लगा दी. आग में झूलसती हुई मासूम बच्ची छटपटाने लगी. ऐसे में अन्य पड़ोसियों ने जब बच्ची को देखा तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया.

लड़की को गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने सिकंदर यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. डीएसपी बेगूसराय निशित प्रिया ने कहा कि सिकंदर यादव पर अपराध का आरोप है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Share Now

\