Bihar: अधेड़ उम्र का शख्स नाबालिग से महीनों करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद हुआ पर्दाफाश
गया में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. महिला थाना रविरंजना कुमारी ने कहा, "एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने चाकू की नोक पर एक युवती से कई बार बलात्कार किया, जिसके बाद लड़की गर्भवती हो गई.
गया (Gaya) में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. महिला थाना रविरंजना कुमारी ने कहा, "एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने चाकू की नोक पर एक युवती से कई बार बलात्कार (Rape) किया, जिसके बाद लड़की गर्भवती हो गई. महिला थाने पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गया के चंदौती थाने में मामला दर्ज किया गया है. "नाबालिग का कहना है कि उसके साथ करीब दो महीने तक बलात्कार किया गया. 16 वर्षीय नाबालिग को गया के एक अस्पताल में आगे के इलाज के लिए भेजा गया है. लड़की ने यह भी बताया कि कथित बलात्कारी उसके गांव का निवासी है", पुलिस अधिकारी ने कहा. यह भी पढ़ें: Odisha Gang Rape: 1999 में गैंग रेप का मुख्य आरोपी 22 साल बाद हुआ गिरफ्तार, ऐसे बचा रहा इतने साल
पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इसी महीने में बिहार के मुंगेर में रेप का ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक अधेड़ उम्र के शख्स ने दिन दहाड़े घर में घुसकर एक 19 वर्षीय गर्भवती महिला का बलात्कार किया और दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया.
देखें ट्वीट:
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति गुजरात में ट्रक चलाता है और घर पर अपनी जेठानी के साथ रहती है. पीड़िता ने बताया कि जब वो घर पर अकेले थी तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी घर में घुस आया और चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया.