बिहार: सीवान जिले में पान खाकर थूकने पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बिहार के सीवान जिले में पान खाकर थूकने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. सराय थाना अंतर्गत पुरानी किला पोखरा इलाके में रविवार रात करीब 10 बजे कपड़ा विक्रेता की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बिहार: सीवान जिले में पान खाकर थूकने पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

पटना, 1 नवंबर: बिहार (Bihar) के सीवान जिले में पान खाकर थूकने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. सराय थाना अंतर्गत पुरानी किला पोखरा इलाके में रविवार रात करीब 10 बजे कपड़ा विक्रेता की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह भी पढ़े: Rajasthan: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की महिला की हत्या

मृतक की पहचान शामली के रहने वाले नवाब हसन के रूप में हुई है, जो सीवान जिले का रहने वाला था और रेहड़ी-पटरी लगाता था. पुलिस ने बताया कि नवाब सुबह घर के अंदर खाना बनाते वक्त पान भी चबा रहा था. तभी नवाब ने खिड़की के बाहर पान थूका, जिससे कुछ छींटे बाहर खड़े व्यक्ति पर गई, जिसके बाद वह कमरे में आया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

जब नवाब ने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. सराय पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एसपी साहू ने बताया कि नवाब के सीने में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. पड़ोसियों ने नवाब को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.


संबंधित खबरें

बिहार में वोटर वेरिफिकेशन जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को इस बड़ी शर्त के साथ दी इजाजत

Bihar Elections: क्यों जरूरी था बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण, सीमावर्ती जिलों से चौकाने वाला आधार डाटा आया सामने

Kal Ka Mausam, 10 July 2025: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Bihar Bandh: सांसद पप्पू यादव के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? पटना में बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी की विरोध-मार्च वाली गाड़ी पर चढ़ने से रोका गया, देखें VIDEO

\