पटना: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कहर के बीच बिहार (Bihar) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एक युवक को कोविड-19 संदिग्ध की जानकारी देने पर मौत के घाट उतार दिया गया. स्थानीय पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मधौल (Madhaul) गांव में रहने वाले बबलू कुमार (Babalu Kumar) की पीट-पीटकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी. दरअसल देशभर में लॉकडाउन के बाद मुंबई से दो कामगार गांव पहुंचे थे. महामारी से पीड़ित होने के डर से दोनों की सूचना बबलू ने मेडिकल हेल्प लाइन नंबर पर दे दी थी. जिससे गुस्साए दोनों युवकों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. बिहार: कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच चमकी बुखार से एक बच्चे की मौत, पिछले साल करीब 150 बच्चों की गयी थी जान
Bihar: A man was beaten to death by 2 people, who had returned from Maharashtra, & their families y'day in Sitamarhi's Madhaul village. The deceased had informed Corona help center about their return which had allegedly angered families of the 2 people.7 people have been arrested
— ANI (@ANI) March 31, 2020
हालांकि, मेडिकल टीम की जांच में दोनों युवक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिले. दोनों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई थी. इसी दौरान आरोपियों ने पांच अन्य के साथ मिलकर बबलू को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं पड़ा. इसके बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. वहीं बबलू को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ज्ञात हो कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों के पलायन से बिहार में कोरोना वायरस से बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. जिससे स्थानीय लोग दहशत में है.