Bihar: बिहार में सियासी परिदृश्य बदलने के जीतन राम मांझी  ने दिए संकेत, 25 जनवरी तक विधायकों को पटना में रहने के निर्देश
Jitan Ram Manjhi Photo Credits: Twitter

पटना, 19 जनवरी : बिहार में राजनीतिक परिदृश्य बदलने की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच, एनडीए में सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. मांझी ने शुक्रवार को एक्स पर इस बदलाव के संकेत देते हुए अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने के निर्देश भी दिए हैं.

उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर मेरी नजर है. राज्य के राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो भी हो, राज्यहित में होगा. यह भी पढ़ें : Ram Mandir Inauguration: एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इन खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण; यहां देखें पूरी लिस्ट

मांझी के इस बयान को लेकर यह कहा जाने लगा है कि शायद बिहार में सियासी उलटफेर का कोई खेल हो सकता है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की दिल्ली में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात हुई थी. तीनों नेताओं ने चिराग के घर में मुलाकात की और साथ ही रात का खाना खाया था.