बिहार: शराब रखने के आरोप में दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, जांच जारी
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

बिहार (Bihar) में पूर्ण शराबबंदी के बीच बांका जिले में एक दारोगा और एक चौकीदार को शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम बांका थाना में पदस्थापित दारोगा (सब इंस्पेक्टर) रामप्रीत पासवान एक चौकीदार के साथ समुखिया मोड़ मैदान के पास शराब खरीदे थे, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस अधीक्षक को भी भेज दिया.

बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि सोमवार की रात आरोपी दारोगा पासवान और चौकीदार, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के मामलों में गिरफ्तारी उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप हो : अदालत

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को दी गई है. आरोपी दारोगा और चौकीदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब बेचने, खरीदने और पीने पर पूर्ण प्रतिबंध है.