Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब से मौत मामले में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा, 'इन मौतों का जिम्मेदार कौन?'
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI/PTI)

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर राज्य की मुख्य विपक्ष पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को निशाने पर लिया है. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूछा है कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि इस महंगाई के दौर में दिवाला निकालने के बाद अब जहरीली शराब से मौत हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री संवेदना के दो शब्द नहीं बोल रहे है.

लालू प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने महंगाई-बेरोजगारी से जनता का दिवाला निकालने एवं निवाला छिनने के साथ ही गत सप्ताह जहरीली शराब पिलाने से 50 से अधिक लोगों की जान ली है। मुख्यमंत्री दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे, क्योंकि इससे उनके द्वारा संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएगा. इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार से सवाल पूछा है। तेजस्वी ने पूछा कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? यह भी पढ़े: Bihar Hooch Tragedy: बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, 7 बीमार

तेजस्वी ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, मुज़फ्फरपुर में 5 दिन पूर्व जहरीली शराब से 10 मरे. कल और आज गोपालगंज में 20 लोग मरे. बेतिया में आज 13 लोग मरे। अधिकांश शवों को पुलिस बिना पोस्टमार्टम के जला रही है। इन मौतों के जिम्मेवार क्या शराबबंदी का बेसुरा ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार नहीं है?

उन्होंने आगे कहा, उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शह पर उनके मंत्रियों और पुलिस प्रशासन ने स्वयं मतदाताओं के बीच शराब वितरण किया. किस बात की शराबबंदी? इन मौतों का जिम्मेवार कौन है? बिहार में 20 हजार करोड़ की अवैध शराब तस्करी और समांतर ब्लैक इकॉनमी के सरगना सामने आकर इसका जवाब दें.

बिहार के गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिले में दो दिनों के अंदर कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है। एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरपुर जिले में कम से कम सात लोगों की मौत जहरील शराब पीने से हो गई थी.