औरंगाबाद, 19 फरवरी: बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में बारात देखने गई एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात एक लड़की की शादी थी. इसी क्रम में पीड़िता भी बारात देखने पहुंच गई.
कहा जा रहा है कि पीड़िता बारात देखकर अपने घर वापस लौट ही रही थी कि रास्ते में दो मनचलों ने नाबालिग को घेरकर जबरन उठाकर अपने साथ ले गए. आरोप है कि सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों युवकों ने दुष्कर्म किया. ओबरा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि घटना के बाद किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और आपबीती बताई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
उन्होंने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें एक लड़के को नामजद और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.