Bihar: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की राष्ट्रपति से अपील, कंगना रनौत से पद्मश्री पुरस्कार वापस लें
जीतन राम मांझी (photo credits : PTI)

पटना: बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) से अनुरोध किया कि 'वास्तविक स्वतंत्रता' वाली विवादास्पद टिप्पणी के कारण हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को दिया गया पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri award) को वापस ले लिया जाए. मांझी ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति को कंगना रनौत का पद्मश्री पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए या पूरी दुनिया को यह समझा दिया जाए कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad), भगत सिंह (Bhagat Singh), सरदार पटेल (Sardar Patel), श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) और अन्य ने आजादी के लिए भीख मांगी थी, जो ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा दी गई. शर्म करो कंगना." राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेत्री Kangana Ranaut को पद्म श्री पुरस्कार से किया सम्मानित

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, "भीख मांगने से मिली आजादी असली आजादी नहीं है. हमने 2014 में असली आजादी हासिल की है." जीतन राम मांझी के अलावा, भाजपा नेता वरुण गांधी ने भी कंगना के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट की.

वरुण ने कहा, "कंगना ने एक बार महात्मा गांधी के बलिदान का अपमान किया और उनके हत्यारे की सराहना की. अब, उन्होंने मंगल पांडे, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का अपमान किया. पागल या देशद्रोह की मानसिकता वाली व्यक्ति को मैं क्या कहूं?"