बिहारः बारातियों को खाने में नहीं मिला रसगुल्ला तो दुल्हन के घरवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मामला बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर का है, जहां के परिसर में शादी का समारोह चल रहा था. उसी दौरान दुल्हन वालों ने बारातियों को खाना खिला रहे थे. ठीक उसी दौरान बारातियों में से कुछ लोगों ने रसगुल्ला की मांग करने लगे
पटना. शादी का माहौल था. बाराती अपने बारात के साथ दुल्हन के घर पहुंचे. वहीं दुल्हन के घर वालों ने शादी में कोई कसर न बाकी रह जाए इसलिए हर छोटी से छोटी बात पर नजर बनाए रखे थे. लेकिन अचानक शादी का माहौल अखाड़ा में बदल गया और फिर जो दुल्हे वालों ने किया उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक रसगुल्ले को लेकर जो लड़ाई हुई उसके कारण शादी के मंडप तक पुलिस को आना पड़ गया.
मामला बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर का है, जहां के परिसर में शादी का समारोह चल रहा था. उसी दौरान दुल्हन वालों ने बारातियों को खाना खिला रहे थे. ठीक उसी दौरान बारातियों में से कुछ लोगों ने रसगुल्ला की मांग करने लगे. रसगुल्ले को लेकर उन्होंने लगातार आवाज लगाने लगे. फिर क्या लड़की वालो ने नाराज होकर रसगुल्ला देने से इनकार कर दिया और फिर इसी बात से नोकझोंक शुरू हो गई.
उसी समय कुछ युवक नाराज होकर वहां से चले गए. लेकिन कुछ दिन बाद 20 से 25 लोग वहां पहुंच गए. उन्होंने सीधा हमला कर दिया. इस लड़ाई में लड़की वालों के परिवार में उसके पिताजी- माताजी समेत कई रिश्तेदार घायल हो गए. कई लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छिपना तक पड़ा. वहीं इस झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने फिर से बैठकर आपस में बातचीत कर के मसले का हल निकाल लिया. वहीं किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की. जिसके कारण कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. इतने बवाल के बाद शादी हो गई.