Bihar: छठ पूजा के बीच समस्तीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना, 21 नवंबर: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) शहर में शनिवार यानि आज छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम विकास कुमार (Vikas Kumar) उर्फ डुगडुगी (Dugdugi) बताया जा रहा है. हमलावरों ने विकास पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने घर से निकलर चौक पर पटाखा लेने जा रहा था. रास्ते में अचानक से विकास को अकेला पाकर हमलावरों ने उसपर हमला किया. इस घातक हमले में विकास की मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार के परिजनों की बात सुनने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को घटनास्थल से 12 खोखे भी बरामद हुए हैं. मृतक के परिजनों ने पंचायत के मुखिया मृत्युंजय ठाकुर (Mrityunjay Thakur) पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति भी आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ था. पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार में छठ पूजा पर दिखा महामारी का भारी असर

इसके अलावा बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम छठ पूजा की संध्या पर अघ्र्य के दौरान एक छठ घाट पर हर्ष फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में छठ घाट पर सभी व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी एक युवक ने अति उत्साह में अवैध हथियार से गोलीबारी प्रारंभ कर दी. इसी दौरान एक गोली मिस कर गई और और पांच लोगों को जा लगी.

इस घटना के बाद घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. मांझी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो से गोली चलाने वाले की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार को लव जिहाद के खिलाफ कानून लाना चाहिए: गिरिराज सिंह

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.