Bihar Fire Breaks: घर में आग लगने से 5 लोग झुलसे, 3 की मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक आवासीय घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग बुरी तरह झुलस गए. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Fire Photo Credits: FIle Image

मोतिहारी, 25 नवंबर : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक आवासीय घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग बुरी तरह झुलस गए. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन दस्ता और पुलिस की टीम पहुंची. किसी तरह घर में बंद लोगों को बाहर निकाला जा सका.

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, पुरनहिया चौक निवासी सुबोध पंडित अपने परिवार के साथ बीती रात घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सोए थे. सुबह में मॉर्निंग वाक को निकले लोगों ने घर से धुआं उठता देखा शोर मचाया. इस दौरान घर में आग फैल चुकी थी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी. अग्नि शमन की टीम पहुंची और घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: महराजगंज में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद

इसी दौरान घर के मालिक सुबोध पंडित ने छत से नीचे छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों की मदद से छत के रास्ते फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. घोड़ासहन के थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. मृतकों की पहचान रौशन कुमार पंडित, कविता देवी और शालू कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share Now

\