बिहार: नालंदा जिले के दीपनगर में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात अपराधियों ने घर में सोए पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बिहारशरीफ :  बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात अपराधियों ने घर में सोए पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नदियौना गांव निवासी विष्णु देव मांझी (50) अपने पुत्र आनंदी मांझी (22) के साथ घर में सोए हुए थे.

तभी हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर दोनों को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : बिहार: सीएम नीतीश कुमार के गृहजिला नालंदा में पत्रकार के बेटे की हुई निर्मम हत्या, तालाब के पास मिला शव

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के पीछे अवैध बालू खनन का मामला हो सकता है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा.

 

Share Now

\