Bihar: पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव को आया गुस्सा, RJD कार्यकर्ता को धक्का देने और गला दबाने का वीडियो वायरल
पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Photo Credits: Twitter)

पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव का गुस्सा होने और एक राजद कार्यकर्ता का गला दबाते हुए धकेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 22 अगस्त का बताया जा रहा है, जब तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज गए थे.

इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि आईएएनएस नहीं करता है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो लालू प्रसाद के ससुराल सेराल कला गांव का है, जहां लालू, राबड़ी और तेजप्रताप पहुंचे थे. Dengue Vaccine: भारत को कब तक मिलेगी डेंगू वैक्‍सीन? IIL ने पूरा किया पहला फेज; दिया ये अपडेट

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे. वहां लालू प्रसाद के पक्ष में नारे लगाए जा रहे थे. कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी जब घर में प्रवेश कर रहे थे, तभी तेज प्रताप ने एक सफेद शर्ट पहने व्यक्ति को उसका गला दबाते हुए धकेल दिया.

इसी क्रम में भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिस युवक को धक्का दिया गया उसका नाम सुमंत यादव बताया जाता है. वह राजद का कार्यकर्ता है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी काफी लंबे समय के बाद सेलार कला गांव पहुंचे थे.