Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 28 नवंबर को डालें जाएंगे. वहीं पहले चरण के चुनाव प्रचार को लेकर पूरे बिहार में सरगर्मी तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. ताकि चुनाव में जीत हासिल किया जा सके. इस बीच नेताओं को राज्य में विकास नहीं होने को लेकर लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ रहा हैं. कुछ इसी तरफ से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) सांसद आरके सिंह (Union Minister R K Singh) को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री मंत्री आरके सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़हरा प्रखंड के पड़रिया गांव अपने काफिले के साथ जा रहे थे. इसी दौरान भोजपुर के आरा बड़हरा रोड पर करजा गांव के समीप सड़क पर खड़े लोगों ने काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए. हालांकि उनकी गाड़ी लोगों के विरोध के बाद भी नहीं रुकी और वे आगे निकल गई हैं. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: RJD नेता तेजस्वी यादव पर भीड़ से फेंकी गई चप्पल, देखें औरंगाबाद रैली का वह विडियो
#WATCH | Bihar: Convoy of Union Minister RK Singh was shown black flags in Barhara area of Bhojpur district earlier today. pic.twitter.com/ren1DuaBJ6
— ANI (@ANI) October 21, 2020
वहीं इसके पहले मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी लोगों को गुस्से का शिकार होना पड़ा. मंलवार को उनका चुनाव को लेकर बिहार के औरंगाबाद में एक सभा थी. जिस सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उसी सभा में बैठा कोई आरजेडी से नाराज था जो स्टेज पर उनके ऊपर चप्पल भेंक दिया. जिसके बाद कुछ समय के लिए सभा के साथ ही स्टेज पर बैठे लोग हंगामा मच गया.