Bihar Double Murder: बिहार के सीतामढ़ी में डबल मर्डर से सनसनी, घर में सो रहे पिता-पुत्र की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits file)

 Bihar Double Murder: बिहार के सीतामढ़ी में डबल मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक साथ पिता और पुत्र को चाकू गोदकर हत्या कर दी है. डबल मर्डर से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वारदात के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार मामला रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का है. आस नारायण दास और उनका बेटा शिवम कुमार बीती रात घर में सो रहे थे. इस बीच गों के ही रहने वाला उदय दास अपने 3 दोस्त के साथ नारायण दास के घर पहुंचा. घर पर पहुंचते ही दरवाजे पर सो रहे नारायण को चाकू मार दिया. पिता की चुक पुकार सुनकर बचाव करने आए उनके बेटे शिवम को भी उदय ने चाकू मार दिया. यह भी पढ़े: UP डबल मर्डर के आरोपियों 3 में से 2 की रहस्यमय तरीके से मौत

उदय दास के हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पिता और भाई की चीख पुकार सुनकर बचाने आई नारायण दास के बेटी क्षमा कुमारी को भी बदमाशों ने नहीं बख्सा. क्षमा के भी पीठ में उन्होंने ने चाकू घोंप दिया. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई.

पुलिस के पूछताछ में मृतक नारायण दास की बेटी क्षमा ने बताया,  कि मई जब भी कोचिंग जाती थी  तो आरोपी उदय रास्ते में उसे रोक लेता था और  परेशान करता था. यह बात जब मैंने अपने पिता और भाई को बताई तो वह गुस्से में आ गया.  यह वजह है कि उसने उसके पिता और भाई को मार डाला.

हालांकि वारदात को लेकर स्थानीय लोगों कहना है कि उदय व मृतक शिवम के बीच किसी और बात को लेकर विवाद था. जिसका उसने बदला लिया हैं. मामले में जिले के एसपी हरकिशोर राय ने का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा