Bihar: नालंदा में लापता 2 युवकों के शव बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

बिहारशरीफ, 18 जनवरी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन दिनों से लापता दो युवकों के शव बुधवार को बरामद किए हैं. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने जिले के सिलाव थाना इलाके के चंडीमऊ गांव में बुधवार को नदी किनारे झाड़ी में दो युवकों का शव बरामद किया गया है.

मृतक की पहचान सौरभ कुमार (19) एवं चन्द्रमणि कुमार उर्फ चन्नू (16) के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक जब ग्रामीण किसी काम से नदी किनारे जा रहे थे तो झाड़ी में दो युवकों के शव दिखाई दिए तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतक के परिजनो के मुताबिक, 3 दिन पूर्व गांव का ही एक युवक दोनों को बुलाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद दोनों युवक लापता थे. यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव को हाल फिलहाल में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर कोई फैसला नहीं: जदयू

परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर इसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी. राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने आईएएनएस को बताया कि शव के गर्दन पर दबाव के निशान हैं, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों के गर्दन दबा कर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.