बिहार के दरभंगा में नेशनल हाइवे पर शरण लेने वाले बाढ़ पीड़ितों को पिकअप-वैन ने रौंदा, 2 की मौत
कोरोना और बाढ़ की मार झेल रहे बिहार के दरभंगा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां नेशनल हाइवे के किनारे अस्थाई रूप से तंबू लगाकर शरण लेने वाले बाढ़ प्रभावित कुछ लोगों पर पिकअप वैन चढ़ गई.
पटना: कोरोना वायरस (Coronavirus) और बाढ़ (Flood) की मार झेल रहे बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां नेशनल हाइवे के किनारे अस्थाई रूप से तंबू लगाकर शरण लेने वाले बाढ़ प्रभावित कुछ लोगों पर पिकअप वैन चढ़ गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दरभंगा में केओटी (Keoti) थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 527बी पर शरण लेने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों को आज एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ड्राईवर फरार हो गया. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है. कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का एकबार फिर तबादला
उल्लेखनीय है कि बिहार में बाढ़ से प्रभावित 11 जिलों के कुछ और इलाके में सोमवार को पानी घुस जाने से स्थिति और बिगड़ गई. परिणामस्वरूप कई जगहों पर बाढ़ से प्रभावित लोग उचाई पर बने नेशनल हाइवे के किनारे अस्थाई रूप से तंबू लगाकर जिंदगी काटने के लिए मजबूर है. बिहार में बाढ़ से 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. बिहार सरकार की एक बुलेटिन में कहा गया कि बिहार में अब तक 10 लोग बाढ़ के कारण मारे गए है. सोमवार को किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है.
बिहार में 11 जिलों के 93 प्रखंडों की 765 पंचायतों में 24.42 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा दरभंगा जिला प्रभावित हुआ है, जहां 14 प्रखंडों में 8.87 लाख लोग विस्थापित हो गए. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और सारण बाढ़ का कहर झेल रहे है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 टीमें और एसडीआरएफ की आठ टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई है.