Bihar Cylinder Blast: औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, 50 लोग झुलसे; कई की हालत गंभीर
Bihar Cylinder Blast (Photo: ANI)

पटना: बिहार के औरंगाबाद से बड़ी खबर आई है. यहां सिलेंडर ब्लास्ट से एक घर में आग लगने के बाद 50 लोग झुलस गए. हादसा छठ का प्रसाद बनाने के दौरान हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई. आग लगने की वजह से घर में रखा एलपीसी रसोई गैस सिलेंडर फट गया, और करीब 50 लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गए. बिहार के समस्तीपुर में हिंसक भीड़ ने चोरों को बेरहमी से पीटा, एक चोर की मौत.

घटना नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज की है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंकर पुलिस छानबीन कर रही है. घटना में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी है.

घायलों का इलाज जारी 

जानकारी के मुताबिक अनिल गोस्वामी नामक औरंगाबाद निवासी के घर में महिलाएं छठ का प्रसाद बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगा. महिलाएं घबराकर बाहर निकल गई और गर्म होते होते सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट से पूरे घर में भीषण आग लग गई और कई महिलाओं सहित बाहर बैठे पुरुष भी इसकी चपेट में आ गए.

आस-पास के लोगों की ओर से मौके पर आग को बुझाने की कोशिश की गई और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. छठ महापर्व के दौरान हुई इस दर्दनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.