समस्तीपुर: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात लुटेरों ने धाबा बोलकर 16.76 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. लूट की घटना के बाद पुलिस (Police) अब लुटेरों की जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के हरपुर एलोथ शाखा को अपराधियों ने निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया. Bihar: बिहार के समस्तीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
उन्होंने बताया कि चार की संख्या में आए अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर वहां रखे 16 लाख 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
मुसरीघरारी के थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद बैंक पहुंची पुलिस पूरे मामले की प्रत्येक कोणों से छानबीन प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र से बाहर निकलने वाले रास्तों पर वाहनों की तलाशी प्रारंभ कर दी गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने बखरी बुजंर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. झा शुक्रवार की सुबह साव टोला में एक पंचायती के लिए गए थे, इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी. इस घटना में झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.