बिहार: पटना एम्स की छत से COVID-19 पॉजिटिव मरीज ने लगाईं छलांग

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हर राज्य में कोरोना के मरीज हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. वहीं इस बीच बिहार के एम्स अस्पताल की पांचवी मंजिल से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने छलांग लगा दी है. जिसे काफी गंभीर चोट आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस तरह से छलांग लगाने के पीछे क्या मंशा थी. वहीं अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

सुसाइड/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हर राज्य में कोरोना के मरीज हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. वहीं इस बीच बिहार के एम्स अस्पताल की पांचवी मंजिल से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने छलांग लगा दी है. जिसे काफी गंभीर चोट आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस तरह से छलांग लगाने के पीछे क्या मंशा थी. वहीं अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

बता दें कि बिहार ही नहीं दिल्ली में भी इसी तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जहां पर कोरोना मरीज ने एम्स अस्पातल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसमें एक पत्रकार ने का भी नाम शामिल है. वहीं, बिहार की बात करें तो राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बिहार में सबसे अधिक कोरोना के मरीज पटना में पाए जा रहे हैं. वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर हमला कर रही है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,820 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान हालांकि 1,873 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. राज्य में शुक्रवार को आए 1,820 नए मामलों में सबसे अधिक 561 मामले पटना जिले से सामने आए हैं.

Share Now

\