Nitish Kumar Controversial Remarks: जनसंख्या नियंत्रण वाले अपने बयान पर सीएम नीतीश कुमार की बढ़ी मुश्किलें! मुजफ्फरपुर की अदालत में शिकायत दर्ज
(Photo Credits ANI)

Nitish Kumar Controversial Remarks: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल के दिनों सदनों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उनके द्वारा इस्तेमाल किये गए भाषा को लेकर मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिस मामले में सुनवाई 25 नवंबर को होगी. हालांकि अपने बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने यह कहते हुए माफ़ी मांग ली हैं कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं.

सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफ़ी जरूर मांग ली है. बिहार में विपक्ष अड़ा हुआ है कि नीतीश कुमार अपने पड़ से इस्तीफा दें. क्योंकि उनकी भाषा अपमानजनक ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार  जनसंख्या नियंत्रण  पर आईटी तरफ का बयान देकर महिलाओं का अपमान किया है. यह भी पढ़े: Nitish Kumar Controversial Remarks: बिहार के सीएम के Sex एजुकेशन वाले बयान पर NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा का विरोध, कहा- नीतीश कुमार तुरंत मांगे माफ़ी

Tweet:

बता दें कि मंगलवार को नीतीश ने सदन में जनसंख्या नियंत्रण में महिला-पुरुष संबंध को लेकर एक बयान दिया था, जिसकी सभी निंदा कर रहे हैं. भाजपा इसे लेकर आक्रामक हो गई है. नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा था. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने लोगों के विरोध के बाद अपने बयान को लेकर मांफी मांग ली है. लेकिन विपक्ष का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दें.