पटना: बिहार (Bihar) में अपराध कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अधिकारियों का ही अपरहण करने के बाद हत्या कर दे रहे हैं. क्योंकि बिहार में पिछले 6 दिन से लापता कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारी अजय कुमार (Ajay Kumar) को पुलिस अभी ढूढ़ ही रही थी कि रविवार को उनका शव बरामद किया गया. पुलिस ने लापता अधिकारी का शव गौरीचक थाना क्षेत्र के साहब नगर के पास दरधा नदी के किनारे से बरामद किया है.
अजय कुमार का शव बरामद करने के बाद पटना सिटी के एसपी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लापता अधिकारी का शव पटना के साहेबनगर से बरामद किया गया है. जांच में पता चला कि मृतक 18 जनवरी को वे बुद्ध नगर रोड नंबर 2 दक्षिणी चांदमारी से पटना के मसौढ़ी अपने घर से ऑफिस के लिए गए. लेकिन वे ऑफिस नहीं पहुंचे. परिवार वालों की शिकायत के बाद लापताअधिकारी को खोजा जा रहा था. लेकिन रविवार को अधिकारी का शव दरधा नदी के किनारे से बरामद किया गया. आरोपियों ने मृतक पर खुरपी से वार कर हत्या करने के बाद उनकी शव को मिट्टी में दफना दिया था. यह भी पढ़े: बिहार: RJD नेता रघुवर राय की समस्तीपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, अपराधी फरार
अगवा अधिकारी का शव बरामद:
बिहार: कृषि विभाग के लापता अधिकारी का शव आज पटना के साहेबनगर में मिला।
जितेंद्र कुमार, एसपी पटना सिटी ने बताया, "जांच से पता चलता है कि मृतक 18 जनवरी को अपने घर से गया। आरोपी ने मृतक पर खुरपी से वार किया, शव को दफनाने की कोशिश की गई। मुख्य आरोपी के अलावा 2-3 लोग और शामिल हैं।" pic.twitter.com/kpObZ4RhkR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021
पुलिस के अनुसार मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गोलू के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर मनमुटाव चल रहा था. यही वजह है कि गोलू अपने साथियों के साथ कृषि अधिकारी को किडनैप कर उसे मार डाला गया.
कृषि अधिकारी अजय कुमार मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया के रहने वाले थे. अधिकारी के परिजनों ने उनके लापता होने के बाद अज्ञता लोगों के खिलाफ अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. क्योंकि उनके लापता होने के बाद से उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था.