Bihar: प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, भाई को पता चला तो प्रेमी की कर दी हत्या

घटना के एक दिन बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने दुकानदार का शव बरामद कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी. घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि मृतक सोनू गुप्ता का एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी लड़की के भाई को हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गया: बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक युवक को प्रेम प्रसंग में अपनी प्रेमिका से संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो (Porn Videos) बनाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करना महंगा पड़ गया. कथित प्रेमिका के भाई को जब इसकी भनक लगी तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर कथित प्रेमी की हत्या (Murder) कर दी. इस मामले में पुलिस (Police) ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मंगलवार की रात विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चैरा मोड के पास फास्ट फुड दुकानदार सोनू गुप्ता (Sonu Gupta) की चाकू (Knife) मारकर हत्या कर दी गई थी.  Bihar: पागलपन ऐसा कि तलवार लहराते हुए कर दी 2 की हत्या, 2 को किया घायल

घटना के एक दिन बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने दुकानदार का शव बरामद कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी. घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि मृतक सोनू गुप्ता का एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी लड़की के भाई को हो गई. सोनू गुप्ता ने लड़की की कुछ अश्लील वीडियो भी ले लिया था.

आरोप है कि इस वीडियो के माध्यम से ही मृतक सोनू गुप्ता लड़की के साथ ब्लैक मेलिंग कर रहा था. इस बात की जानकारी जब लड़की के भाई मंगल रजक उर्फ सूरज रजक को हुई तो उसने अपने दोस्त सिंटू कुमार के साथ मिलकर लड़के की हत्या करने की योजना बनाई और मंगलवार की रात उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सना कपड़ा और चप्पल के साथ ही एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Share Now

\