Bihar में सरकारी दावों की खुली पोल, बेतिया में कोरोना से हुई शख्स की मौत, बेटी को खुद पैक करना पड़ा शव, देखें Video

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बिहार से ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं जो राज्य सरकार के दावों की पोल खोल रही है. ऐसी ही एक खबर बिहार के बेतिया जिले से सामने आई है. दरअसल, बेतिया में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोराना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. संक्रमित शख्स के शव को अस्पताल प्रशासन के किसी भी कर्मचारी ने छूने से जब इनकार कर दिया तो बेटी को अपने पिता के शव को खुद से पैक करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बेटी को खुद पैक करना पड़ा पिता का शव (Photo Credits: Twitter)

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बिहार (Bihar) से ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं जो राज्य सरकार के दावों की पोल खोल रही है. ऐसी ही एक खबर बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले से सामने आई है. दरअसल, बेतिया में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में कोराना (Corona) से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. संक्रमित शख्स के शव को अस्पताल प्रशासन के किसी भी कर्मचारी ने छूने से जब इनकार कर दिया तो बेटी को अपने पिता के शव को खुद से पैक करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बेटी पीपीई किट (PPE Kit) पहन कर अपने पिता के शव को पैक कर रही है. यह भी पढ़ें- Bihar: सांसद मद की एंबुलेंस बेकार पड़े होने पर BJP MP राजीव प्रताप रूडी और पप्पू यादव आमने-सामने.

वीडियो में लड़की अस्पताल प्रशासन की तरफ से लाचार किए जाने के बाद अपना दर्द बयां करती हुई भी दिख रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है. बिहार कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी यह वीडियो शेयर किया गया है.

देखें वीडियो-

तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार में प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं. मृतकों के परिजनों को अब खुद ही शव पैक करना पड़ रहा है. बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में संक्रमण से मरीज की मौत के बाद किसी भी कर्मचारी ने शव को नहीं छुआ तो बेटी ने खुद ही अपने पिता का शव पैक किया.'

उल्लेखनीय है कि बिहार भी कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. बुधवार को आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9863 नए मामले सामने आए और 74 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 622433 हो गई है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बुधवार को 3503 हो गई. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से एकजुट होकर दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने की अपील की है.

Share Now

\