Download Voter Slip, Polling Booth Details: बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से 71 सीटों पर बुधवार (28 अक्टूबर) को मतदान होगा. इससे पहले सोमवार को प्रथम चरण का चुनाव प्रचार का शोर थम गया. हालांकि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थक अंतिम समय में भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. इस चुनावी दंगल में एनडीए से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है.
चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पहले चरण में 1,066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. पहले चरण के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. How To Cast Vote Using EVM-VVPAT: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन से अपना वोट कैसे डालें?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें? (How to find your name on voters list for Bihar Assembly Elections 2020)
स्टेप 1: सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर 'मतदाता सूची में नाम खोजें' पर क्लिक करें. (डायरेक्ट लिंक)
स्टेप 3: अब आपके सामने नया पेज- National Voters' Service Portal खुलेगा.
स्टेप 4: यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे- विवरण द्वारा खोजें (Search By Details) और ईपीआईसी नंबर (EPIC No) द्वारा खोजें. किसी एक विकल्प का चयन करें.
स्टेप 5: फिर पूछी गई जानकारियों को ध्यान से भरकर सबमिट कर दें. अब आपके सामने मतदाता सूची में दर्ज साडी जानकारियां आ जायेंगी.
अपना पोलिंग बूथ (Know Your Polling Booth) जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लीक करें. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वोटर 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
मतदाता पर्ची कैसे डाउनलोड करें (How to Download the Voter Slip)- आधिकारिक वेबसाइट ceobihar.nic.in के जरिये बिहार के जिलों के हिसाब से मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते है. डायरेक्ट लिंक
पहले चरण में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 42 तो जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के 35 उम्मीदवारों के अलावे बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी के भी 42 प्रत्याशियों का फैसला इस चरण के मतदान में तय होना है.
पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतेाष कुमार निराला तथा बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि केंद्र में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अलग होकर चुनाव लड़ रही है. इधर, महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.