बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले (Darbhanga) में स्थित एक ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) में दिनदहाड़े डकैती (Loot) की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में मौजूद अलंकार ज्वेलर्स में हथियारबंद लुटेरों (Armed Assailants) ने 14 किलोग्राम सोना और 2 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है. सोने की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई.
बताया जा रहा है कि अलंकार ज्वेलर्स में लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस लुटेरे बाइक से पहुंचे थे, लेकिन आभूषण की यह दुकान संकरी गली और भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है, इसलिए उन्हें अपनी बाइक को दुकान से दो सौ मीटर दूर रखना पड़ा. डकैती इस वारदात का वीडियो सामने आया है. यह भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक से 8 लाख की डकैती, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
देखें वीडियो-
#WATCH | Armed assailants loot gold in broad daylight from a jewellery shop in Darbhanga, Bihar.
14 kgs of gold and Rs 2 lakhs cash has been stolen according to an official police report. pic.twitter.com/aHC4mJ49As
— ANI (@ANI) December 9, 2020
गौरतलब है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी दुकान के कर्मियों से लूटे गए चार मोबाइल फोन को एनएच 57 पर स्थित महिंद्रा शोरूम के पास से बरामद किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.