बिहार ADG के पत्र पर मचा बवाल, प्रवासियों के लौटने से बढ़ेंगे अपराध, विवाद के बाद लिया पत्र वापस

बिहार में प्रवासी श्रमिकों को लेकर एडीजी अमित कुमार के लिखे एक पत्र से राज्य में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. एडीजी ने इस पत्र में उन्होंने सभी जिलों के एसपी को इस बात के सतर्क रहने के लिए कहा है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक अपने राज्य बिहार लौट रहे हैं. जिसके मद्देनजर पत्र लिखकर आशंका जताई है कि प्रवासी मजदूरों के वापस आने से बिहार में अपराध बढ़ सकते हैं. उनके इस पत्र के बाद पत्र के कारण राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. लेटर 29 मई के दिन लिखा गया था. वहीं विवाद बढ़ता देख एडीजी अमित कुमार ने इस पत्र को 4 जून को वापस ले लिया है. जिसे लेकर कहा गया कि यह भूलवश जारी हो गया. लेकिन इसे मुद्दा बनाकर अब विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया है.

बिहार ADG के पत्र पर मचा बवाल, प्रवासियों के लौटने से बढ़ेंगे अपराध, विवाद के बाद लिया पत्र वापस
एडीजी का लेटर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

बिहार में प्रवासी श्रमिकों को लेकर एडीजी अमित कुमार के लिखे एक पत्र से राज्य में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. एडीजी ने इस पत्र में उन्होंने सभी जिलों के एसपी को इस बात के सतर्क रहने के लिए कहा है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक अपने राज्य बिहार लौट रहे हैं. जिसके मद्देनजर पत्र लिखकर आशंका जताई है कि प्रवासी मजदूरों के वापस आने से बिहार में अपराध बढ़ सकते हैं. उनके इस पत्र के बाद पत्र के कारण राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. लेटर 29 मई के दिन लिखा गया था. वहीं विवाद बढ़ता देख एडीजी अमित कुमार ने इस पत्र को 4 जून को वापस ले लिया है. जिसे लेकर कहा गया कि यह भूलवश जारी हो गया. लेकिन इसे मुद्दा बनाकर अब विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया है.

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रवासी मजदूरों को कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताने वाली बिहार सरकार के पत्र पर एक प्रेस कांफ्रेस में फाड़ डाला. उन्होंने कहा कि श्रम की महता और श्रमिकों की गरिमा को तार-तार करती नीतीश कुमार निर्देशित इस चिट्ठी का एक-एक अक्षर पढ़िए. बिहारवासी श्रमिको को गुंडा,लुटेरा और अपराधी जैसे विशेषणों से अलंकृत किया गया है. यह चिट्ठी सरकार की ग़रीब विरोधी घृणित मानसिकता का द्योतक है. मुझे क्या! किसी को भी ग़ुस्सा आएगा.

ANI का ट्वीट:- 

विपक्ष नेता तेजस्वी यादव का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रमिक बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ लौट रहे हैं. श्रमिकों को लेकर देश की राजनीति में जमकर राजनीति हो रही है. अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी कोरोना अपना असर दिखा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 99 और मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,551 हो गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

79th Independence Day: अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी, पीटी परीक्षा में अब100 रुपये लगेंगे शुल्क; नीतीश कुमार

Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत लड़ेंगे चुनाव? पटना में JDU दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर (Watch Video)

सीएम नीतीश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की 1,247 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! ऋषभ पंत समेत ये तीन स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे एशिया कप, जानिए क्या हैं वजह

\