बिहार: मुजफ्फरपुर SKMCH के ICU वार्ड की छत का हिस्सा टूटा, बाल-बाल बचे लोग
SKMCH के ICU वार्ड में छत का एक हिस्सा गिर गया. घटना के वक्त वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. एसकेएमसीएच अस्पताल के ICU वार्ड में अभी चमकी बुखार या एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बड़ी तादाद में बच्चों का इलाज चला रहा है.
बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (SKMCH) के ICU वार्ड में छत का एक हिस्सा गिर गया. घटना के वक्त वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. बता दें कि एसकेएमसीएच के ICU वार्ड में अभी चमकी बुखार या एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बड़ी तादाद में बच्चों का इलाज चला रहा है. इसी अस्पताल में चमकी बुखार से 128 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में एईएस से अब तक 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.
वहीं रविवार सुबह बिहार सरकार ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन कुमार (Dr Bhimsen Kumar) को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई काम में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है.
इससे पहले शनिवार को एसकेमसीएच से एक नया मामला आया. अस्पताल के पीछे मानव कंकाल के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है. अस्पताल के पिछले हिस्से में बने जंगल में एक बोरे में करीब 100 नर कंकाल के अवशेष मिले हैं. बता दें कि इन्सेफलाइटिस के चलते हुई मौतों से अस्पताल प्रशासन पहले ही सवालों के घेरे में है, दूसरी ओर बोरे में कंकाल मिलना. ऐसे में अस्पताल प्रशासन चारों ओर से सवालों में घिर गया है.