Bihar: बिहार में वज्रपात से 5 की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की मुआवजे को घोषणा

बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में हो रही बारिश के दौरान शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन नालंदा जिले के थे, जबकि बांका और मधुबनी में एक - एक लोगों की मौत हुई है.

Bihar: बिहार में वज्रपात से 5 की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की मुआवजे को घोषणा
नीतीश कुमार (Photo: ANI)

पटना, 1 जुलाई : बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में हो रही बारिश के दौरान शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन नालंदा जिले के थे, जबकि बांका और मधुबनी में एक - एक लोगों की मौत हुई है. इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जताई है. सरकार ने मृतकों के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मृत्यु दु:खद है. प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. सभी मृतकों के परिजन को तत्काल 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : Amarnaath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से 6,000 से अधिक यात्रियों का जत्था रवाना

उन्होंने कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले एक पखवारे में वज्रपात के कारण करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई.


संबंधित खबरें

Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में बारिश के बीच बड़ी राहत, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 72% से ज्यादा पानी जमा

Bharat Bandh Today: भारत बंद का बिहार में व्यापक असर, ट्रेन-हाईवे जाम, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी आंदोलन में होंगे शामिल

Mumbai High Tide Alert: मुंबई में बारिश के बीच हाई टाइड का अलर्ट, समुद्र में आज सुबह 11:24 बजे उठेंगी 4.04 मीटर ऊंची लहरें

Maharashtra Weather Update: IMD की भविष्यवाणी, मुंबई सहित आसपास के जिलों में 9 जुलाई के बाद भारी बारिश से राहत की उम्मीद, जानें महाराष्ट्र में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

\