Bihar: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन पलटकर खाई में गिरी, 5 की मौत- 18 घायल

बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुप्ताधाम जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग लोग घायल बताए जाते हैं.

Road Accident (Photo: PTI)

पटना: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुप्ताधाम जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग लोग घायल बताए जाते हैं. श्रद्धालुओं को ले जा रही एक पिकअप वैन के पानी से भरी खाई में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. सभी लोग महाशिवरात्रि को लेकर गुप्ताधाम पूजा करने जा रहे थे. Bihar: बारात से लौट रही कार सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, 3 की मौत. 

पुलिस के मुताबिक, काराकाट के गेरा चांदी गांव से एक पिकअप पर सवार 23 श्रद्धालु चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्ता धाम शिवरात्रि को लेकर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पहाड़ की सड़क से खाई में गिर गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में पिकअप वैन में सवार पांच लोगों की घाटनस्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए.

पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु प्रियंका कुमारी के अनुसार, "दुर्घटना तब हुई जब हम गुप्त धाम शिवरात्रि के जलाभिषेक के लिए जा रहे थे और अचानक पिकअप पहाड़ी सड़क पर खाई में गिर गई. सभी शिवरात्रि पर पूजा-अर्चना करने गुप्तधाम जा रहे थे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.

चेनारी के थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए चेनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. कई घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share Now

\