
पटना, 10 जुलाई: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के सशस्त्र सीमा बल की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों (Naxal) को मार गिराया गया है. वाल्मीकिनगर क्षेत्र के चरपनिया क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
एसएसबी पटना फट्रियर के आईजी संजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापमेारी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी प्रारंभ कर दी, जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है जबकि पांच अत्याधुनिक हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मुठभेड़: चार इनामी नक्सली ढेर, पुलिस अधिकारी शहीद
बरामद हथियारों में एक एके-56, 3 एसएलआर और एक थ्री नॉट थ्री राइफल शामिल है. सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है.