Pan Masala Seized In Sambhajinagar: संभाजीनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 72 लाख रूपए का गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त
छत्रपति संभाजीनगर के एमआईडीसी एरिया में गुटखे से भरा ट्रक पकड़ा गया. पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक से पुलिस ने 72 लाख रूपए का गुटखा और सुगंधित तम्बाकू जब्त किया है.
छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर के एमआईडीसी एरिया में गुटखे से भरा ट्रक पकड़ा गया. पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक से पुलिस ने 72 लाख रूपए का गुटखा और सुगंधित तम्बाकू जब्त किया है.पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्रपति संभाजीनगर के एमआईडीसी वालाज इलाके में गुटखे से भरा ट्रक धुले-सोलापुर हाईवे से आ रहा है.
पुलिस ने जाल बिछाया और कार्रवाई की. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है. बताया जा रहा है की ट्रक की जांच करने पर 66,660 रुपए कीमत का बाजीरियो फ्लेवर वाला पान मसाला और 12,132 रुपए कीमत का मस्तानी तंबाकू, और गुटखा मिला. बता दें की महाराष्ट्र राज्य में गुटखा, सुगंधित तम्बाकू पर पाबंदी है. ये भी पढ़े:Maharashtra: ठाणे में 5.44 लाख रुपये के प्रतिबंधित गुटखे का भंडारण करने पर दुकानदार गिरफ्तार
वाहन और गुटखा पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने 22 लाख रुपये के दो वाहन और 15,000 रुपये के तीन मोबाइल हैंडसेट समेत कुल 94,15,792 रुपये का माल जब्त किया है.मोहम्मद शफीर मोहम्मद सादिक, ताहेर खान सईद खान, अनीस रफीक शेख को हिरासत में लिया गया है और एमआईडीसी वालाज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र में पाबंदी के बावजूद बिकता है गुटखा
बता दें की महाराष्ट्र में सुगंधित तम्बाकू और गुटखे पर पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके दुसरे राज्यों से गुटखा महाराष्ट्र में पहुंचता है और शहरों समेत सभी गांवों में भी ये आसानी से बिकता हुआ दिखाई देता है. पुलिस और फ़ूड डिपार्टमेंट को इस ओर सख्त कदम उठाने की जरुरत है.