केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प. बंगाल के निमतीता रेलवे स्टेशन पर हुए बम हमले की निंदा की: 17 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. आज लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़ गई है.

Read more


देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. आज लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़ गई है. जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.95 रुपए पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में सामान्य पेट्रोल 100.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जानिए बाकी प्रमुख शहरों का क्या हाल है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 96 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चला गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.00 रूपए प्रति लीटर और डीजल की 86.97 रूपए प्रति लीटर हो गई है.

वहीँ मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बस नहर के पानी में समा गई और 47 जिंदगियों को निगल लिया. बस चालक का यातायात बाधित होने के कारण आखिरी क्षण में रास्ता बदलना प्राणघातक साबित हुआ. हालांकि एक परिवार के पांच सदस्यों की बहादुरी के कारण छह लोगों की जान बच गई. बस में 55 से अधिक लोग थे, जिनमें छात्र भी शामिल थे. बस में करीब 30 से 35 छात्र थे, जो सतना में एएनएम की परीक्षा देने जा रहे थे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

खबर है की टूलकिट कांड में अब सातवां नाम सामने आया है. धालीवाल की सहयोगी अनिता लाल भी पुलिस के रडार पर है. दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब निकिता जैकब पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. शांतनु मुलुक को ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिल गई है. इनके अलावा पुनीत, फ्रेडरिक भी पुलिस की रडार पर हैं. इन सबके अलावा खालिस्तान आतंकी भजन सिंह भिंडर से भी साजिश के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं.

वहीँ किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी आज पुदुच्चेरी दौरे पर जा रहे हैं. राहुल गांधी के वहां पहुंचने से पहले ही उनकी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के करीबी माने जाने वाले विधायक ए जॉन कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. ए जॉन 2019 के उपचुनाव में कामराज नगर सीट से विधायक चुने गए थे. जॉन के इस्तीफे के बाद पुदुच्चेरी में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि राज्य में अब कांग्रेस की गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई है.

Share Now

\