महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया:18 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज से दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. गृहमंत्री का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है.

Read more


पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज से दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. गृहमंत्री का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान गृहमंत्री ना सिर्फ गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम का दौरा करेंगे, बल्कि नारायणपुर गांव में गरीब शरणार्थी परिवार के बीच भोजन कर एक बार फिर राज्य की ममता सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.अमित शाह सुबह 10:30 बजे कोलकाता के भारत सेवा आश्रम संघ से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री कोलकाता से हेलीकॉप्टर द्वारा गंगासागर पहुंचेंगे. जहां कपिल मुनि आश्रम का दर्शन करेंगे. आश्रम के बाद गंगासागर के ही इंदिरा मैदान से परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे और पास के ही नारायणपुर गांव में एक शरणार्थी गरीब परिवार के घर बीजेपी पदाधिकारियों के साथ भोजन करेंगे.

वहीँ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से शुरू हो चूका है. शहर में सुधरते हालातों के बीच अब एक बार फिर कोरोना वायरस फैलना शुरू हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 721 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस महामारी से 3 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ मुंबई में मरने वालों की संख्या 11428 है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना के अभी पांच हजार 143 एक्टिव केस हैं. इनमें से 82 फीसदी लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है, इसलिए अस्पतालों पर फिलहाल कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि अकेले 18 फीसदी मामले हाई राइज बिल्डिंग एरिया में पाए गए हैं. फिलहाल शहर का पॉजिटिविटी रेट 4.50 फीसदी पर है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीँ नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में 84 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी यानी आज 'रेल रोको आंदोलन' का ऐलान किया है. किसानों ने घोषणा की है कि रेल रोको अभियान में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी, वहीं रेलवे ने भी इसके लिए खास तैयारी की है. रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की है.

खबर है की आज से यूपी बजट सत्र की शुरूआत हो रही है. 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 22 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत की जाएगी. पहली बार स्क्रीन देखकर पढ़ा जाएगा यूपी का बजट जिसके लिए विधायकों को पेपरलेस बजट की ट्रेनिंग दी गई है.

Share Now

\