Maharashtra Health Minister Rajesh Tope says he has tested positive for #COVID19.
(file pic) pic.twitter.com/iKmK0temLA— ANI (@ANI) February 18, 2021
Jammu and Kashmir: An SSB camp was gutted in fire in Batamaloo area of Srinagar early morning today.— ANI (@ANI) February 18, 2021
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,20,384 टेस्ट किए गए। प्रदेश में टेस्टिंग की कुल संख्या अब 3,00,37,025 हो गई है: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग #COVID19— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2021
Sputnik V vaccine is in phase 3 trial in India & we expect this to be completed by mid-March, after which our regulator will look at emergency use authorisation. We're looking to collaborate with Russia to manufacture a large amount of Sputnik V vaccine: FS Harsh Vardhan Shringla pic.twitter.com/tEUydfqDWt— ANI (@ANI) February 18, 2021
Women officers from the Afghan National Army are being provided training at Officers Training Academy (OTA) in Chennai: Defence PRO, Chennai pic.twitter.com/p2feyMV3tW— ANI (@ANI) February 18, 2021
Delhi reported 130 new COVID-19 cases, 153 discharges, and two deaths in last 24 hours, as per Delhi Health Department
Total cases: 6,37,445
Total recoveries: 6,25,496
Active cases: 1,053
Death toll: 10,896 pic.twitter.com/qew5hL7mBM— ANI (@ANI) February 18, 2021
Maharashtra Chief Secretary Sanjay Kumar directs district collectors of Amaravati, Yavatmal, and Akola to declare containment zones in the areas having a high number of COVID-19 patients. pic.twitter.com/OzddzUk7Y5— ANI (@ANI) February 18, 2021
Karnataka reported 406 new COVID-19 cases, 306 discharges, and 6 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 9,46,860
Total recoveries: 9,28,767
Active cases: 5,792
Death toll: 12,282— ANI (@ANI) February 18, 2021
I asked him (Abhishek Banerjee) to work for people and the party and go to Rajya Sabha but he said he wanted to be elected by people for Lok Sabha... I challenge Amit Shah to bring his son into politics: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/7ITpJ7pfwN— ANI (@ANI) February 18, 2021
Delhi CM provides financial assistance of Rs 1 Cr each to families of COVID19 warriors Late Raj Kumar & Late Om Pal Singh
Kumar was posted as a security guard at Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital,Tahirpur & Singh was posted as principal at Govt Boys Sr Sec School,Kalyanpuri pic.twitter.com/pbmqQC3ynX— ANI (@ANI) February 18, 2021
पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज से दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. गृहमंत्री का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान गृहमंत्री ना सिर्फ गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम का दौरा करेंगे, बल्कि नारायणपुर गांव में गरीब शरणार्थी परिवार के बीच भोजन कर एक बार फिर राज्य की ममता सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.अमित शाह सुबह 10:30 बजे कोलकाता के भारत सेवा आश्रम संघ से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री कोलकाता से हेलीकॉप्टर द्वारा गंगासागर पहुंचेंगे. जहां कपिल मुनि आश्रम का दर्शन करेंगे. आश्रम के बाद गंगासागर के ही इंदिरा मैदान से परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे और पास के ही नारायणपुर गांव में एक शरणार्थी गरीब परिवार के घर बीजेपी पदाधिकारियों के साथ भोजन करेंगे.
वहीँ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से शुरू हो चूका है. शहर में सुधरते हालातों के बीच अब एक बार फिर कोरोना वायरस फैलना शुरू हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 721 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस महामारी से 3 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ मुंबई में मरने वालों की संख्या 11428 है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना के अभी पांच हजार 143 एक्टिव केस हैं. इनमें से 82 फीसदी लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है, इसलिए अस्पतालों पर फिलहाल कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि अकेले 18 फीसदी मामले हाई राइज बिल्डिंग एरिया में पाए गए हैं. फिलहाल शहर का पॉजिटिविटी रेट 4.50 फीसदी पर है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में 84 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी यानी आज 'रेल रोको आंदोलन' का ऐलान किया है. किसानों ने घोषणा की है कि रेल रोको अभियान में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी, वहीं रेलवे ने भी इसके लिए खास तैयारी की है. रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की है.
खबर है की आज से यूपी बजट सत्र की शुरूआत हो रही है. 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 22 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत की जाएगी. पहली बार स्क्रीन देखकर पढ़ा जाएगा यूपी का बजट जिसके लिए विधायकों को पेपरलेस बजट की ट्रेनिंग दी गई है.