Modi Cabinet Decisions: केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली को दिया 'क्लासिकल भाषा' का दर्जा; VIDEO
केंद्र सरकार ने भारत की सांस्कृतिक और भाषाई धरोहर को संरक्षित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने कि मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बांग्ला भाषाओं को ‘क्लासिकल भाषा’ का दर्जा दिया है.
Modi Cabinet Decisions: केंद्र सरकार ने भारत की सांस्कृतिक और भाषाई धरोहर को संरक्षित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने कि मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बांग्ला भाषाओं को ‘क्लासिकल भाषा’ का दर्जा दिया है. इससे पहले तमिल, संस्कृत, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और ओड़िया को ये दर्जा प्राप्त था. मंत्री वैष्णव ने कहा, "इस निर्णय का उद्देश्य इन भाषाओं के समृद्ध साहित्य और इतिहास को संरक्षित करना है, ताकि नई पीढ़ी भी इनकी महानता को समझ सके और इनका सम्मान कर सके."
क्लासिकल भाषा का दर्जा मिलने से इन भाषाओं के लिए शोध, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. यह पहल भारत की भाषाई विविधता को संजोने और उनके महत्व को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए सरकार के प्रयासों का हिस्सा है.
मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली को मिला 'क्लासिकल भाषा' का दर्जा