Aaj Ka Mausam, 21 May 2025: कहीं भारी बारिश, तो कहीं लू का प्रकोप; जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में आज का मौसम? (Watch Video)

मई के आखिरी हफ्ते में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के रंग एकदम बदले हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी हुआ है, तो वहीं राजस्थान जैसे राज्यों में तेज लू और गर्म हवाओं से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

Photo- @Indiametdept/X

आज का मौसम, 21 मई 2025: मई के आखिरी हफ्ते में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के रंग एकदम बदले हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी हुआ है, तो वहीं राजस्थान जैसे राज्यों में तेज लू और गर्म हवाओं से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सबसे पहले बात करते हैं दक्षिण भारत की. कर्नाटक, केरल और गोवा में आज, 21 से 26 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 4-5 दिनों में केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है. वहीं नॉर्थ ईस्ट इंडिया यानी असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले 6 दिनों तक बारिश का जोर रहेगा.

आज, 21 मई को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तेज बिजली और आंधी की संभावना भी जताई गई है.

ये भी पढें: Mumbai Weather: मुंबई में कब आएगा मानसून? जानें IMD ने क्या कहा

आपके राज्य में कैसा रहेगा आज का मौसम?

 पश्चिम भारत में कैसा रहेगा आज का मौसम?

पश्चिम भारत, खासकर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भी जोरदार बारिश के आसार हैं. 21 से 24 मई के बीच कोकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

मध्य और पूर्वी भारत में कैसा रहेगा आज का मौसम?

मध्य भारत और पूर्वी भारत में भी मौसम बिगड़ने वाला है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 22 से 24 मई के बीच मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तूफानी हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.

उत्तर भारत में कैसा रहेगा आज का मौसम?

अब बात करते हैं उत्तर भारत की. उत्तराखंड और हिमाचल में आज, 21 से 26 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी. 23 और 24 मई को उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आंधी, बिजली और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है.

देश के किन राज्यों में कहर बरपाएगी गर्मी?

अब नजर डालते हैं गर्मी पर. राजस्थान में लू और तेज गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा. 21 से 23 मई के बीच वहां सीवियर हीट वेव यानी भीषण लू की स्थिति बन सकती है. हरियाणा और पंजाब में भी रातें गर्म रहने वाली हैं. ओडिशा में मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा.

मौसम विभाग ने सतर्क रहने की दी सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. जहां बारिश हो रही है, वहां जलभराव और बिजली गिरने से बचाव जरूरी है. और जहां लू चल रही है, वहां धूप से बचना और खूब पानी पीना जरूरी है.

Share Now

\