बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान ने छोड़ा कांग्रेस पार्टी का हाथ, बताई ये बड़ी वजह
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 11' से देशभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली अर्शी खान ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया है. आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. अपने इस स्टेटमेंट में अर्शी ने पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए सभी कको धन्यवाद कहा है.
अर्शी खान (Arshi Khan) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) से इस्तीफा दे दिया है. सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) से देशभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली अर्शी ने आज पार्टी का साथ छोड़ते हुए कहा कि मनोरंजन जगत में अपने बढ़ते प्रोजेक्ट्स के भार के चलते वो इस पार्टी को उचित समय नहीं दे पाएंगी. इसी के कारण वो आधिकारिक तौर पर इस पार्टी से इस्तीफा दे रही हैं.
अर्शी ने आज ट्विटर पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ उनका सफर बढ़िया रहा और वो पार्टी के लोगों की शुक्रगुजार है कि उनपर विश्वास करके उन्हें समाज सेवा करना का मौका दिया गया. अर्शी ने कहा कि वो देश की नागरिक एक तौर पर समाजसेवा करती रहेंगी.
आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह है कि उनके प्रोजेक्ट्स जिसे लेकर उनकी व्यस्तता बढ़ती जा रही है. वो अपने म्यूजिक वीडियोज, फिल्म्स और वेब सीरीज (web series) पर काम कर रही हैं. इस वजह से उन्होंने पार्टी से रिजाइन किया. अंत में उन्होंने कहा कि एक कलाकार के रूप में लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी.
आपको बता दें कि अर्शी ने इसी साल कांग्रस पार्टी जॉइन की थी. अर्शी के साथ 'बिग बॉस 11' में नजर आ चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जॉइन की है.