Jaipur SI Recruitment Paper Leak Case: जयपुर एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व RPSC सदस्य के दो बच्चों समेत 5 लोग गिरफ्तार

जयपुर एसआई पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के एक पूर्व सदस्य के दो बच्चों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Credit-File image

Jaipur SI Recruitment Paper Leak Case: जयपुर एसआई पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के एक पूर्व सदस्य के दो बच्चों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में अपने बेटे और बेटी को सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का प्रश्नपत्र मुहैया कराने के आरोप में आरपीएससी के एक पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया है. एसओजी के एडीजीपी वीके सिंह ने बताया कि रामू राम रायका के बच्चों को शनिवार को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (RPA) के तीन अन्य प्रशिक्षु एसआई के साथ गिरफ्तार किया गया.

''जांच के दौरान पता चला कि उनके पिता, जो आरपीएससी के पूर्व सदस्य हैं, ने परीक्षा से काफी पहले कुछ स्रोतों से पेपर हासिल किए और उन्हें मुहैया कराए. रायका द्वारा उन्हें किए गए भुगतान और स्रोतों की जांच शुरू कर दी गई है.''

ये भी पढें: TSPSC Paper Leak Cases: टीएसपीएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने तीन आरोपियों से पूछताछ की शुरू

अधिकारियों के अनुसार, रायका 2018 से 2022 तक चार साल की अवधि के लिए आरपीएससी के सदस्य थे, जब एक अन्य आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा भी आयोग का हिस्सा थे और उन्हें पहले 2022 वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में उनकी कथित संलिप्तता के लिए एसओजी ने गिरफ्तार किया था. रायका की बेटी परीक्षा में पांचवें स्थान पर रही, जबकि देवेश 40वें स्थान पर रहा। हालांकि, दोनों पहले कुछ परीक्षाएं पास करने में असफल रहे थे. यह भी पाया गया कि कटारा उनके साक्षात्कार पैनल का सदस्य था. परीक्षा में टॉप करने वाले तीन अन्य प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को भी रायका के बच्चों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें एक ही प्रश्नपत्र पर परीक्षा दिलाई, लेकिन उनका परिणाम बहुत खराब रहा. अब तक एसओजी ने करीब 45 प्रशिक्षुओं को गिरफ्तार किया है. इस साल मार्च में मामला सामने आने के बाद से 2021 बैच के एसआई इस मामले में 20 एसआई समेत करीब 65 लोगों की तलाश कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है.

Share Now

\