खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया गुरपतवंत सिंह पन्नू का गुर्गा
Khalistan Zindabad Before World Cup (Photo Credit: IANS/X)

नई दिल्ली, 21 नवंबर : पंजाब और हरियाणा में तलाशी के बाद, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सितंबर में आईएसबीटी फ्लाईओवर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के मामले में लगभग 35 साल की उम्र के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंधित एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें पैसे की पेशकश की थी.

शख्स की पहचान मालक सिंह के रूप में हुई है और उसे हरियाणा के कुरूक्षेत्र से हिरासत में लिया गया. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उसे 'सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे)' के हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नौकरी के लिए धन-संबंधी लाभ का वादा किया था. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल होने का पहला वीडियो जारी, मोदी ने धामी से बात की

सूत्रों ने बताया कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मालक सिंह से पूछताछ की जा रही है. सितंबर में, दिल्ली पुलिस ने एक घटना के बाद आईपीसी की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के नीचे की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए गए थे.