भोपाल में दर्दनाक हादसा, नदी में डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए पिता ने लगा दी छलांग, सभी को बचाया और गंवा दी जान
जलस्तर के तेजी बढ़ने के कारण रिजवान के बच्चे पानी में डूबने लगे. अपने बच्चों की जान बचाने के लिए रिजवान ने पानी में छलांग लगा दी. पानी के बहाव के आगे उन्होंने अपनी जान को दांव लगा पर लगा दी. बहादुरी का परिचय देते हुए उन्होंने अपने बच्चों की जान तो बचा ली. लेकिन इसी दौरान उनका पैर एक पत्थर में फंस गया. अपने आपको छुड़ाने की कोशिश कर ही रहे थे. तब तक पानी का बहाव और भी तेज हो गया.
अगर बच्चों पर कोई तकलीफ आए तो पिता एक ढाल बनकर खड़ा हो जाता है. अपने बच्चे के लिए पिता अपनी सारी खुशियों को हंसते-हंसते न्योछावर कर देता है. एक ऐसा ही भावुक कर देने वाला मामला सामे आया है. जहां एक पिता ने डूब रहे बच्चों की जान बचाने के लिए खुद की जान गंवा दी. इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर के रख दिया. मामला मध्यप्रदेश के कोलार के बाबा झिरी का है. जहां रिजवान अपने परिवार के साथ पिकनिक मानाने आए थे. पूरा परिवार खुशी के इस पल का आनंद ले रहा था. लेकिन उसी दौरान झिरी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.
जलस्तर के तेजी बढ़ने के कारण रिजवान के बच्चे पानी में डूबने लगे. अपने बच्चों की जान बचाने के लिए रिजवान ने पानी में छलांग लगा दी. पानी के बहाव के आगे उन्होंने अपनी जान को दांव लगा पर लगा दी. बहादुरी का परिचय देते हुए उन्होंने अपने बच्चों की जान तो बचा ली. लेकिन इसी दौरान उनका पैर एक पत्थर में फंस गया. अपने आपको छुड़ाने की कोशिश कर ही रहे थे. तब तक पानी का बहाव और भी तेज हो गया.
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश के 32 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज, सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
तेज बहाव में आकर रिजवान बह गए. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. खुशियों का पल कुछ ही सकेंड में मातम में तब्दील हो गया. पूरा परिवार आंखो में आंसु लिए यह दर्दनाक हादसा देखता रहा. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है, और आवागमन प्रभावित हुआ है. राज्य में रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है. राज्य में भारी बारिश के चलते बांध लबालब हो गए और निकासी के लिए गेट खोलने पड़े हैं.