सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेताओं के निधन पर कहा- नुकसान पहुंचाने के लिए 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है विपक्ष
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) का विवादों घिरती नजर आ रही है. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के निधन पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आशंका जताई है कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का उपयोग कर रहा. उन्होंने कहा कि भले आप विश्वास करे या न करें पर यही सत्य है और ये हो रहा है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान उस वक्त दिया जब वो भोपाल में आयोजित पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंची थी.

भोपाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रज्ञा ठाकुर ने एक किस्सा सुनाते हुए की. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा-मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराजजी आए थे. उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है. विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है. ऐसे में आप सतर्क रहें. लेकिन मैं यह बात भूल गई थी, अब बीजेपी के नेताओं के निधन पर यह बात मुझे याद आई है. उन्होंने इस बात पर भले ही आप लोग यकीन न करें लेकिन यह सत्य है और हो रहा है. वहीं साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद अब तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:- साल 2019 में बीजेपी ने खोए मनोहर पार्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली सहित ये दिग्गज नेता, पार्टी को हमेशा खलेगी इनकी कमी

गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली का निधन हो गया. वहीं पिछले साल 2018 की बात करे तो बीजेपी ने पूर्व अटल पीएम बिहारी वाजपेयी को खो दिया. जिनका 16 अगस्त 2018 का निधन हो गया. वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना जिनका निधन 27 अक्टूबर, 2018 तो वहीं बीजेपी सांसद अनंत कुमार का 12 नवंबर 2018 को निधन हो गया.