
Pune Bhodubaba News: महाराष्ट्र के पुणे में भोंदूबाबा के अश्लील कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि भोंदूबाबा ने भक्तों को अंधविश्वास और डर के जरिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. आरोपी प्रसाद दादा उर्फ बाबा उर्फ प्रसाद दादा भीमराव तामदार (29), सूस गांव, मुलशी निवासी है, जिसके खिलाफ पुणे के बावधन पुलिस स्टेशन में एक 39 वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है.
बाबा के बारे में जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी बाबा अपने भक्तों के मोबाइल में ‘हिडन ऐप’ डाउनलोड करवाता था और फिर उनके निजी पल रिकॉर्ड करता था.. वह खुद को भक्तों के दोषों का निवारक बताते हुए उन्हें गुंगी की दवा देकर अश्लील हरकतें करता था. यदि कोई भक्त उसके उपायों का विरोध करता, तो वह एक कागज पर मौत की तारीख लिखकर धमकी देता था “इस दिन तुम्हारी मृत्यु होगी.” यह भी पढ़े: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आचार्य कृष्णानंद हुआ गिरफ्तार, बंद कमरे में करता था ऐसी हरकत
पुलिस ने मोबाईल सहित ये चीजें बाबा के पास से जप्त किए
पुलिस ने आरोपी से तीन मोबाइल, एक डिजिटल पैड, छह पेनड्राइव, चार मेमोरी कार्ड और नींद की गोलियों के पैकेट जब्त किए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि उसने महिलाओं और बच्चों के साथ भी इसी तरह की हरकतें कीं और ठगे गए पैसों से संपत्ति खरीदी है.
बाबा के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (धारा 318 - धोखाधड़ी, धारा 75 - यौन उत्पीड़न), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय, कुप्रथा और अघोरी क्रियाओं की रोकथाम अधिनियम, 2013 के तहत केस दर्ज किया है.